BREAKING:
क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत       Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC       वकील साहब तो निकले ISI एजेंट! जानकारी लीक करने के आरोप में गुरुग्राम से गिरफ्तार, करोड़ों की एंट्री से खुलासा      

Tesla के दीवानों के लिए खुशखबरी! जुलाई में खुलेगा पहला शोरूम, जानिए शुरुआती कीमत

Tesla India Launch 2025: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) जुलाई 2025 में भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई में खोलने जा रही है. इसके बाद दिल्ली में भी शोरूम खोला जाएगा. कंपनी भारत में अपनी पहली गाड़ी के तौर पर Model Y को लॉन्च करने वाली है, जो चीन से इम्पोर्ट होगी.

Tesla India Launch 2025: टेस्ला (Tesla), जो कि दुनिया की सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी है, अब भारत में आधिकारिक तौर पर दस्तक देने जा रही है. खबर है कि जुलाई 2025 में मुंबई में टेस्ला का पहला शोरूम खुलने जा रहा है. इसके साथ ही भारत में टेस्ला कारों के सपनों को हकीकत का रूप मिलने वाला है.

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार है और इस वजह से टेस्ला के लिए यहां की शुरुआत बेहद अहम मानी जा रही है. यूरोप और चीन जैसे बाजारों में बिक्री में गिरावट के बीच टेस्ला को भारत से बड़ी उम्मीदें हैं.

कौन सी Tesla कार सबसे पहले भारत में आएगी?

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला भारत में Model Y को लॉन्च करने जा रही है. खास बात ये है कि ये कार रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट में आएगी। इस Model Y को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है.

यह गाड़ी चीन के टेस्ला प्लांट से इम्पोर्ट होगी. माना जा रहा है कि इसके लॉन्च के साथ ही भारत में प्रीमियम EV सेगमेंट में हलचल तेज हो जाएगी.

मुंबई से होगी शुरुआत, दिल्ली भी लाइन में

रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला मुंबई में पहला शोरूम खोलेगी और जल्द ही दिल्ली में भी दूसरा शोरूम खोले जाने की योजना है.

टेस्ला के डीलरशिप्स के जरिए सुपरचार्जर कम्पोनेंट्स, कार एक्सेसरीज़, स्पेयर पार्ट्स और मर्चेंडाइज़ चीन, अमेरिका और नीदरलैंड से इम्पोर्ट किए जा रहे हैं ताकि भारत में ग्राहकों को बेहतर सर्विस मिल सके.

लंबे इंतजार के बाद हुई भारत में एंट्री

भारत में टेस्ला की एंट्री इतनी आसान नहीं रही. लंबे समय तक सरकार के साथ इम्पोर्ट ड्यूटी और लोकल मैन्युफैक्चरिंग को लेकर बातचीत चली. इस गतिरोध का अंत हुआ जब इस साल फरवरी में एलन मस्क की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिका में मुलाकात हुई. इस मीटिंग के बाद से भारत में टेस्ला के रास्ते खुल गए.

कितनी होगी भारत में Tesla Model Y की कीमत?

रिपोर्ट के मुताबिक, Tesla Model Y की कीमत अमेरिका में करीब $56,000 (लगभग ₹48.5 लाख) है (टैक्स के बिना). हालांकि भारत में इम्पोर्ट ड्यूटी और अन्य टैक्स के बाद इसकी कीमत और भी ज्यादा हो सकती है.

यदि गाड़ी महंगी रही तो इससे इसकी बिक्री पर असर पड़ सकता है क्योंकि भारत में EV मार्केट अभी कीमत को लेकर बेहद सेंसिटिव है.

ये भी देखिए: नए अवतार के लिए तैयार Mahindra Scorpio N 2025, पैनोरमिक सनरूफ और हाईटेक ADAS से होगी लैस