UP BEd Entrance Exam 2025 का रिजल्ट जारी, तीन चरणों में होगा काउंसलिंग, जानिए अब आगे का पूरा प्रोसेस
UP BEd JEE Result 2025: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने UP BEd JEE 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर अपनी User ID और Password से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस वर्ष परीक्षा में कुल 3.44 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.

UP BEd JEE Result 2025: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (Bundelkhand University) ने उत्तर प्रदेश बी.एड जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (UP BEd JEE) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा.
उत्तर प्रदेश में B.Ed कोर्स में एडमिशन के लिए हर साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Exam) आयोजित की जाती है. इस बार इस परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने किया.
यह परीक्षा 1 जून 2025 को दो शिफ्टों में कराई गई थी. इस परीक्षा में कुल 3,44,546 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1,96,700 महिला और 1,47,846 पुरुष अभ्यर्थी शामिल थे. परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 69 जिलों में 751 केंद्रों पर किया गया था.
UP BEd JEE Scorecard 2025: ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर 'Uttar Pradesh B.Ed. Joint Entrance Examination 2025' लिंक पर क्लिक करें'
- इसके बाद 'Download Scorecard' लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी User ID और Password डालकर सबमिट करें.
- आपकी UP BEd JEE स्कोरकार्ड PDF स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.
अब आगे क्या? UP BEd JEE Result 2025 के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया
UP BEd JEE 2025 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को अब काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। यह प्रक्रिया जुलाई-अगस्त 2025 में शुरू होने की संभावना है.
काउंसलिंग के आधार पर उम्मीदवारों को उनकी रैंक, श्रेणी (Category) और सीट की उपलब्धता के अनुसार यूनिवर्सिटी, कॉलेज या इंस्टीट्यूट आवंटित किए जाएंगे.
UP BEd Counselling Process 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया के तीन चरण होंगे:
पहला चरण (Stage 1):
रैंक 1 से 75,000 तक के उम्मीदवारों को प्रवेश का मौका मिलेगा.
दूसरा चरण (Stage 2):
बचे हुए सभी उम्मीदवार (रैंक 75,001 के बाद वाले) व पहले चरण की खाली सीटों के लिए मौका मिलेगा.
तीसरा चरण (Stage 3):
संस्थान स्तर पर डायरेक्ट एडमिशन (सीट खाली रहने पर) की प्रक्रिया होगी.
जो उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं, वे सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स, स्कोरकार्ड की हार्ड कॉपी, पहचान पत्र आदि तैयार रखें. समय पर रजिस्ट्रेशन करना बेहद जरूरी है वरना सीट हाथ से निकल सकती है.
ये भी देखिए: सिर्फ 25000 सैलरी से ₹5 करोड़ की बचत! कैसे एक मिडिल क्लास कर्मचारी ने अपने सपने को किया साकार?