BREAKING:
क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत       Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC       वकील साहब तो निकले ISI एजेंट! जानकारी लीक करने के आरोप में गुरुग्राम से गिरफ्तार, करोड़ों की एंट्री से खुलासा      

Indian Coast Guard Bharti 2025: Indian Coast Guard में 630 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं-12वीं पास तुरंत करें आवेदन

Indian Coast Guard Bharti 2025: भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने 630 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए 11 जून 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू हो चुकी है और अंतिम तिथि 25 जून 2025 है. इस भर्ती में Navik (GD), Navik (DB) और Yantrik पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

Indian Coast Guard Bharti 2025:  सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है! भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने नाविक (Navik) और यांत्रिक (Yantrik) पदों के लिए 630 भर्तियों का ऐलान किया है.

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जून 2025 से शुरू हो चुकी है, जो कि 25 जून 2025 तक चलेगी. अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं, तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है देश की सेवा करने का.

कौन कर सकता है आवेदन?

  • नाविक (जनरल ड्यूटी) - 520 पद
  • योग्यता: 12वीं पास (Maths और Physics के साथ) मान्यता प्राप्त बोर्ड से
  • यांत्रिक - 60 पद
  • योग्यता: 10वीं पास + Diploma (Electrical / Mechanical / Electronics / Telecommunication) मान्यता प्राप्त संस्थान से
  • नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) - 50 पद
  • योग्यता: 10वीं पास + Diploma (उसी टेक्निकल ट्रेड में) मान्यता प्राप्त संस्थान से

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • आवेदन शुरू - 11 जून 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि - 25 जून 2025
  • शुल्क भुगतान अंतिम तिथि     - 25 जून 2025
  • स्टेज-I परीक्षा - सितम्बर 2025
  • स्टेज-II परीक्षा - नवम्बर 2025
  • स्टेज-III परीक्षा - फरवरी 2026
  • Admit Card / Result जल्द जारी होगा

आवेदन शुल्क: 

  • General/OBC/EWS    ₹300/-
  • SC/ST    ₹0/- (मुफ्त)

फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग) से किया जा सकता है.

कितनी मिलेगी सैलरी?

  • नाविक और यांत्रिक पदों की सैलरी:
  • बेसिक पे: ₹21,700/- प्रति माह
  • पे लेवल: 3
  • अन्य भत्ते: HRA, DA, TA आदि सरकार के नियमानुसार

चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

  • ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच
  • लिखित परीक्षा (MCQ आधारित)
  • फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
  • स्किल टेस्ट (यदि आवश्यक हो)
  • मेडिकल एग्जामिनेशन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन

उम्र सीमा

  • न्यूनतम उम्र: 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र: 22/24 वर्ष (पद के अनुसार)

विशेष श्रेणियों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

कहां से करें आवेदन?

भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने 11 जून 2025 से अपनी आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर 630 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आप इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और उसी अनुसार आवेदन करें.

स्टेप-बाय-स्टेप आवेदन प्रक्रिया:

  • Apply Online करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं.
  • Indian Coast Guard Application Form 2025 पर क्लिक करें.
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी (नाम, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, संपर्क नंबर आदि) सही-सही भरें.
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स (फोटो, सिग्नेचर, प्रमाणपत्र आदि) अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क जमा करें.
  • आख़िर में भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

ये भी देखिए: MHA Recruitment 2025: गृह मंत्रालय में डायरेक्टर पदों पर बंपर भर्ती, 1.23 लाख से 2.15 लाख तक सैलरी