BREAKING:
क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत       Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC       वकील साहब तो निकले ISI एजेंट! जानकारी लीक करने के आरोप में गुरुग्राम से गिरफ्तार, करोड़ों की एंट्री से खुलासा      

SSC Stenographer 2025: 261 पदों पर भर्ती, जानें पूरा शेड्यूल और योग्यता

SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D भर्ती 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 26 जून है. इस भर्ती में 261 पदों के लिए चयन होगा, जिसमें CBT परीक्षा अगस्त में होगी और सफल उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट देना होगा. पात्रता में 12वीं पास के साथ स्टेनो ट्रांसक्रिप्शन की योग्यता ज़रूरी है.

SSC Stenographer 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D भर्ती 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. अगर आप भी केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास इस सुनहरे मौके को भुनाने के लिए अब केवल कुछ घंटे ही बचे हैं. इस भर्ती के तहत कुल 261 पदों को भरा जाएगा और आवेदन की आखिरी तारीख 26 जून 2025 तय की गई है.

कहां मिलेंगी ये नौकरियां?

SSC की इस भर्ती के माध्यम से केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और विभिन्न संगठनों में स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D के पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. यह एक अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा है, यानी देश के किसी भी राज्य से योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 26 जून 2025
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 27 जून 2025 (रात 11 बजे तक)
  • आवेदन सुधार की तिथि: 1 जुलाई से 2 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक)
  • परीक्षा तिथि: 6 अगस्त से 11 अगस्त 2025 (CBT मोड में)

पात्रता मापदंड

 
शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

आयु सीमा:

  • ग्रेड C: 1 अगस्त 2025 को 18 से 30 वर्ष
  • ग्रेड D: 1 अगस्त 2025 को 18 से 27 वर्ष
 
आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्राप्त होगी.
 

स्किल टेस्ट आवश्यकताएं:

 
ग्रेड C:
 
डिक्टेशन: 100 शब्द प्रति मिनट
 
ट्रांसक्रिप्शन समय: अंग्रेजी में 40 मिनट / हिंदी में 55 मिनट
 
ग्रेड D:
 
डिक्टेशन: 80 शब्द प्रति मिनट
 
ट्रांसक्रिप्शन समय: अंग्रेजी में 50 मिनट / हिंदी में 65 मिनट
 

परीक्षा पैटर्न

 
SSC स्टेनोग्राफर भर्ती की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा.
 
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग - (प्रश्नों की संख्या)50 - (अंक)50
 
जनरल अवेयरनेस - (प्रश्नों की संख्या)50 - (अंक)50
 
इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन - (प्रश्नों की संख्या)100- (अंक)100
 
गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी.

स्किल टेस्ट केवल क्वालिफाइंग होगा

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, जो केवल क्वालिफाइंग नेचर का होगा. अंतिम मेरिट लिस्ट CBT के अंकों के आधार पर ही बनेगी.

आवेदन कैसे करें?

  • अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर लॉगिन करें.
  • रजिस्ट्रेशन करें और सभी आवश्यक जानकारियां भरें.
  • दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • अंतिम तिथि से पहले फॉर्म सबमिट करें और उसकी एक प्रति सुरक्षित रखें.
 
SSC स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है जो सरकारी सेवा में करियर बनाना चाहते हैं. अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो बिना देरी के फॉर्म भरें, क्योंकि समय कम है और प्रतियोगिता तेज.