BREAKING:
अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत       Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC      

BPSC Special Teacher Recruitment 2025: 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए सुनहरा मौका, 7279 पदों पर बंपर वैकेंसी

BPSC Teacher Jobs: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के विशेष विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के लिए 7279 शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. कक्षा 1 से 5 तक के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं के साथ विशेष शिक्षा में D.El.Ed और वैध CRR नंबर होना चाहिए.

BPSC Teacher Jobs: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के विशेष विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षकों की बड़ी भर्ती का ऐलान किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7279 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इस कदम का उद्देश्य दिव्यांग विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है, ताकि वे समाज की मुख्यधारा में जुड़ सकें.

कौन कर सकता है आवेदन?

कक्षा 1 से 5 तक के लिए:

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास (हाईर सेकेंडरी) की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, उन्होंने RCI (Rehabilitation Council of India) से मान्यता प्राप्त संस्थान से D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) विशेष शिक्षा में पूरा किया हो. साथ ही आवेदक के पास वैध CRR नंबर होना जरूरी है.

कक्षा 6 से 8 तक के लिए:

इन पदों के लिए आवेदन करने वालों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक (ग्रेजुएट) डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, RCI से मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed (Special Education) या समकक्ष डिप्लोमा पूरा होना चाहिए. यहां भी वैध CRR नंबर अनिवार्य है.

इसके साथ ही, दिव्यांग बच्चों के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने का कम से कम 6 महीने का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा क्या है?

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु:

  • अनारक्षित पुरुष: 37 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (सभी वर्ग): 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति/जनजाति (सभी वर्ग): 42 वर्ष
  • सरकारी सेवा में रिटायरमेंट आयु: 60 वर्ष

चयन प्रक्रिया कैसी होगी?

उम्मीदवारों का चयन कुल तीन चरणों में होगा:

  • लिखित परीक्षा
  • मेधा सूची (Merit List) के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग
  • साक्षात्कार (Interview)
  • अंतिम चयन इन तीनों स्तरों पर मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा.

कितना है आवेदन शुल्क?

  • सामान्य वर्ग - ₹750/-
  • SC/ST वर्ग - ₹200/-
  • सभी महिलाएं - ₹200/-
  • 40% या उससे अधिक दिव्यांग - ₹200/-
  • अन्य सभी वर्ग - ₹750/-

सभी को शुल्क केवल ऑनलाइन मोड से जमा करना होगा.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:

  1. सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
  2. वहां रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें.
  3. आवेदन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  4. अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन भरें.
  5. अंत में फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें.

विशेष ध्यान दें:

आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता और दस्तावेजों की जांच अवश्य कर लें.

सभी शैक्षणिक और आरसीआई से जुड़ी आवश्यकताएं अनिवार्य हैं.

ये भी देखिए: Prasar Bharti Recruitment: प्रसार भारती में निकली 421 इंटर्नशिप वैकेंसी, जल्द करें आवेदन