BREAKING:
अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत       Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC      

MHA Recruitment 2025: गृह मंत्रालय में डायरेक्टर पदों पर बंपर भर्ती, 1.23 लाख से 2.15 लाख तक सैलरी

MHA Recruitment 2025: गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने डायरेक्टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 12 पदों को भरा जाएगा. आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे.

MHA Recruitment 2025: अगर आप लंबे समय से किसी शानदार सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने डायरेक्टर (Director) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है.

मंत्रालय ने 12 खाली पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. खास बात ये है कि इन पदों पर सिलेक्शन के बाद उम्मीदवारों को 2 लाख रुपये से ज्यादा तक सैलरी मिल सकती है. ऐसे में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है.

कौन कर सकता है आवेदन? जानिए योग्यता की पूरी डिटेल

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री और आवश्यक अनुभव होना चाहिए. हालांकि शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी पूरी जानकारी गृह मंत्रालय की जल्द जारी होने वाली डिटेल्ड नोटिफिकेशन में मिलेगी.

इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नहीं है. उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा. इसके लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी के साथ आवेदन भेजना होगा.

कितनी है सैलरी?

गृह मंत्रालय में डायरेक्टर पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को ₹1,23,100 से ₹2,15,900 प्रति माह तक का शानदार वेतन मिलेगा. साथ ही केंद्रीय सरकार के अन्य भत्तों का भी लाभ मिलेगा.

आवेदन की आखिरी तारीख क्या है?

इस भर्ती के लिए आवेदन भेजने की अंतिम तिथि नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से 60 दिन के भीतर है. यानी जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अब तक तैयारी नहीं की है, उनके पास पर्याप्त समय है लेकिन आखिरी तारीख का इंतजार न करें. समय रहते जरूरी दस्तावेज तैयार कर लें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

कैसे होगा चयन?

चयन प्रक्रिया का पूरा डिटेल आने वाले नोटिफिकेशन में मिलेगा, लेकिन संभावना है कि चयन के लिए स्क्रीनिंग, शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

आवेदन कहां भेजना है?

उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में भरा हुआ आवेदन पत्र और सभी जरूरी दस्तावेज नीचे दिये पते पर भेजना होगा. (पूरा पता और नोटिफिकेशन लिंक मंत्रालय द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा.)

क्यों खास है ये वैकेंसी?

  • गृह मंत्रालय का डायरेक्टर पद भारत सरकार की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में शामिल है.
  • शानदार सैलरी के साथ कई सरकारी भत्तों का भी मिलेगा फायदा.
  • केंद्रीय स्तर पर काम करने का अवसर, जिससे करियर को नई ऊंचाई मिल सकती है.

जरूरी सलाह:

पूरी पात्रता शर्तें, चयन प्रक्रिया, फॉर्मेट और अन्य डिटेल्स जानने के लिए जल्द जारी होने वाले आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें. आवेदन करते समय किसी भी दस्तावेज में त्रुटि न हो, इसका विशेष ध्यान रखें.

ये भी देखिए: BPSC Special Teacher Recruitment 2025: 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए सुनहरा मौका, 7279 पदों पर बंपर वैकेंसी