BREAKING:
क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत       Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC       वकील साहब तो निकले ISI एजेंट! जानकारी लीक करने के आरोप में गुरुग्राम से गिरफ्तार, करोड़ों की एंट्री से खुलासा      

Katrina Kaif के डीपफेक वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, फ्लूएंट फ्रेंच बोलती आई नजर

डीपफेक वीडियो ने सबको हारन कर रख दिया है. ऐसे में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी इससे बच नहीं पाई हैं. उनके 2017 के वीडियो का AI जेनरेट एडिटेड फेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

कई बॉलीवुड सेलेब्स के बाद एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस फ्लूएंट फ्रेंच बोलती नजर आ रही है. ये एडिटेड फेक वीडियो तब का है, जब 2017 में एक्ट्रेस सलमान खान संग मुंबई में फोटोग्राफर बीना काक के बुक लॉन्चिंग में शामिल हुई थी. डीपफेक वीडियो वह इस किताब की चर्चा फ्रेंच में कर रही हैं. हालांकि ये वीडियो फ्रेंच वॉयसओवर एआई-जनरेटेड है, लेकिन उनके स्पीच से कोई भी छेड़छाड़ नहीं की गई है. इसे लेकर एक्ट्रेस की ओर से अब तक कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. 

वीडियो के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस के फैंस और यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि, 'हे भगवान, डीपफेक डरावने होते जा रहे हैं.' वहीं एक दुसरे यूजर ने कहा कि, 'एआई, अपने सर्वोत्तम स्तर पर है.' एक अन्य यूजर ने कहा कि,  'मैं इस फेक वीडियो का लगभग दीवाना हो गया था.' वहीं कई यूजर्स ने वीडियो को असली मानकर एक्ट्रेस की खूब तारीफ करते भी नजर आए. इस दौरान उन्होंने इस वीडियो को अद्भुत बताया है. 

बात वर्क फ्रंट की करें तो, एक्ट्रेस को आखिरी बार हिंदी और तमिल फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में विजय सेतुपति के साथ देखा गया था. इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने निर्देशित किया था. यह फिल्म फ्रेडरिक डार्ड के फ्रांसीसी उपन्यास ले मोंटे-चार्ज पर आधारित है. यह जनवरी 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म कहानी बताती है कि कैसे एक अप्रत्याशित क्रिसमस की पूर्व संध्या दो अजनबियों की दुनिया को उलट-पुलट कर देती है.