BREAKING:
क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत       Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC       वकील साहब तो निकले ISI एजेंट! जानकारी लीक करने के आरोप में गुरुग्राम से गिरफ्तार, करोड़ों की एंट्री से खुलासा      

Actress Usha: लिफ्ट के अंदर छेड़छाड़, साउथ सुपरस्टार को जड़ दिया थप्पड़, साउथ एक्ट्रेस उषा की आपबीती

Actress Usha: उषा ने कहा कि जब वह उनसे आमने-सामने मिलीं तो उन्होंने एक्ट्रेस को 'हॉटी' कहकर बुलाया. उनसे ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं थी. इस घटना के बाद उषा ने यह भी कहा कि उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना कम हो गया.

Actress Usha: साउथ फिल्मों की स्टार  उषा हसीना ने एक इंटरव्यू के दौरान लिफ्ट में उनके साथ छेड़छाड़ की बात की है. ये छेड़छाड़ उनके साथ मलयालम सिनेमा के एक बड़े सुपरस्टार ने की थी. हालांकि, ये घटना 32 साल पुराना है लेकिन एक्ट्रेस ने आज इसका खुलासा किया है. 

उषा ने बताया कि उन्हें 1992 में गल्फ शो में हिस्सा लेना था. इस वक्त लिफ्ट के अंदर मलयालम सिनेमा के एक बड़े एक्टर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी, जिसका लोग काफी सम्मान करते थे. छेड़छाड़ के दौरान उषा ने बिना कुछ सोचे ही एक्टर को थप्पड़ जड़ दिया. 

एयरपोर्ट लिफ्ट में हुई बदसलूकी

उषा ने कहा, 'शो के बाद हम सभी एयरपोर्ट जाने का इंतजार कर रहे थे. सभी बहुत थके हुए थे. मोहनलाल ने हमें अपना सामान हॉल में लाने के लिए कहा. हर कोई वहां बैठ कर बात कर सकता था. मोनिशा, रेवती और सुकुमारी वहां थीं. मैं अपने सामान के साथ लिफ्ट में अंदर गईं.'

उन्होंने कहा, 'तब एक्टर भी वहीं थे. उन्होंने पूछा कि क्या हम नीचे जा रहे हैं. मैं खुशी-खुशी लिफ्ट में चढ़ गया. जब लिफ्ट का दरवाज़ा बंद हुआ, तो उसने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया. मैंने उसे पीटा. तब तक लिफ्ट अगली मंजिल पर पहुंच चुकी थी.'

दोस्तों ने की थी निंदा

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'सुकुमारी भी लिफ्ट में घुसी और मुझसे पूछा कि क्या बात है. मैंने उन्हें बताया कि क्या हुआ. मैं ये बात सबको बताऊंगा. लेलेटन ने भी मेरे बारे में पूछा. मैंने उसे सब कुछ बता दिया. लेलेटन और सुकुमारी ने मुझे सांत्वना दी. उषा ने कहा, 'उन्होंने कहा कि मैंने सही तरीके से प्रतिक्रिया दी.'

उषा ने कहा कि लेकिन वह तो समस्याओं की शुरुआत थी. 'अहांगारी' नाम तब तक उषा का पड़ चुका था. सुपरस्टार्स पर उंगली उठाने के लिए हमेशा उषा को दोषी ठहराया जाता था. उषा ने कहा कि जब वह उनसे आमने-सामने मिलीं तो उन्होंने एक्ट्रेस को 'हॉटी' कहकर बुलाया. उनसे ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं थी. इस घटना के बाद उषा ने यह भी कहा कि उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना कम हो गया.

Mohanlaal के साथ शुरू किया था करियर

उषा ने 'किर्यतम' और 'चेंगकोल' में मोहनलाल की छोटी बहन की भूमिका निभाई। उषा ने फिल्म 'नोकेथा डोरथ कन्नुमनट' से एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की. यह संयोग ही है कि इस फिल्म में भी मोहनलाल ही हीरो हैं. इन वर्षों में उषा ने लगभग 70 मलयालम फिल्मों में काम किया है. फिल्म के लिए हसीना का नाम बदलकर उषा कर दिया गया.

ये भी देखिए: Nitin Gadkari: अब गाड़ी खरीदना हुआ सस्ता, कबाड़ में नहीं जाएंगे पुराने वाहन, नितिन गडकरी ने किया ये एलान