BREAKING:
क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत       Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC       वकील साहब तो निकले ISI एजेंट! जानकारी लीक करने के आरोप में गुरुग्राम से गिरफ्तार, करोड़ों की एंट्री से खुलासा      

Cannes 2024: बेटी आराध्या संग कान के लिए निकली ऐश्वर्या राय बच्चन, हाथो में फ्रैक्चर देख फैंस को सताई चिंता

ऐश्वर्या राय बच्चन को हाल में ही मुंबई एयरपोर्ट बेटी आराध्या संग स्पॉट किया गया, जहां वह कान 2024 में शिरकत करने जा रही थी.

77वें कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस में हो रहा है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन मुंबई एयरपोर्ट से निकल गईं हैं. उनके साथ इस बार भी उनकी बेटी आराध्या साथ थी. एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या के हाथो में फ्रैक्चर देखा गया, जिसे लेकर इनके फैंस काफी चिंतित हो रहे हैं.

कई लोगों ने ऐश के जल्द ठीक होने की भी कामना भी कर रहे हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर उनकी बेटी आराध्या मां की केयर करती देखी गईं. आराध्या ने एयरपोर्ट में एंट्री करते समय अपनी मां का हाथ पकड़ लिया और बैग भी ले लिया. एक बार फिर इस स्टार किड ने फैंस का दिल जीत लिया है. मां-बेटी का ये वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. 

आपको बता दें कि 14 से 25 मई तक चलने वाले 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में कई बड़े सितारे शामिल होने वाले हैं. ये फेस्टिवल फ्रांस के शहर कान्स में होता है जिसमें कई देशों के सेलिब्रेटी हिस्सा लेते हैं. इस बार भी भारत से ऐश्वर्या राय बच्चन और अदिति राव हैदरी के अलावा कई स्टार शिरकत कर रहे हैं.फिल्म फेस्टिवल 2018 की बात करें तो, ऐश्वर्या राय बच्चन ने दुबई बेस्ड डिजाइनर की बटरफ्लाई से इंस्पायर ड्रेस पहनी थी.