BREAKING:
क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत       Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC       वकील साहब तो निकले ISI एजेंट! जानकारी लीक करने के आरोप में गुरुग्राम से गिरफ्तार, करोड़ों की एंट्री से खुलासा      

Sridevi birth anniversary: श्रीदेवी के जन्मदिन पति Boney Kapoor ने लिखा इमोशनल नोट, आपकी आंखे भी हो जाएगी नम

Sridevi birth anniversary: श्रीदेवी को दुनिया छोड़े हुए 6 साल हो चुके हैं. लेकिन आज भी वह लाखों दिलों पर राज करती हैं. उन्होंने अपने फैंस को कई यादगार फिल्में दी है. आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री उनकी 61वीं जयंती मना रहा है.

Sridevi birth anniversary: दिवंगत बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को हुआ था. उनकी 61वीं जयंती पर उनके पति और फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के ज़रिए उन्हें याद किया है. श्रीदेवी की बेटी और एक्ट्रेस खुशी कपूर ने भी इस ख़ास मौके पर अपनी मां और बहन जान्हवी कपूर के साथ अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की है. इस तरह पूरा परिवार और उनके फैंस उन्हें याद कर रहे हैं. 

श्रीदेवी की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए बोनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माय जान.' इसके साथ ही उन्होंने गले लगाने और किस करने वाली इमोजी भी शेयर किया है. जैसे ही बोनी ने तस्वीरें पोस्ट की, मनीष मल्होत्रा ​​और संजय कपूर ने कमेंट सेक्शन में लाल दिल वाली इमोजी पोस्ट के जवाब में भेजा. 

ख़ुशी कपूर ने शेयर की अनसीन तस्वीर

श्रीदेवी की ख़ुशी कपूर ने बचपन की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी और बहन जान्हवी कपूर के साथ नज़र आ रही हैं. तस्वीर में श्रीदेवी खूबसूरत लग रही हैं, वह अपनी बेटियों के साथ बैठी हैं और कैमरे की ओर देखते हुए पोज़ दे रही हैं.

श्रीदेवी की मृत्यु

बता दें कि श्रीदेवी की मृत्यु फरवरी 2018 में हुई थी. वह अपनी मृत्यु के समय दुबई में थीं और जिस होटल में वह ठहरी थीं, वहां के बाथटब से उनका शव बरामद किया गया था. बताया गया कि उनकी मृत्यु दुर्घटनावश डूबने से हुई थी. 

श्रीदेवी की मृत्यु पर बोनी कपूर

न्यू इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने श्रीदेवी की मौत के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस क्रैश डाइट पर थीं. उन्होंने कहा, 'वह अक्सर भूखी रहती थीं. वह अच्छी दिखना चाहती थीं. वह यह सुनिश्चित करना चाहती थीं कि उनका शरीर अच्छा रहे, ताकि स्क्रीन पर वह अच्छी दिखें. जब से उनकी शादी हुई है, तब से उन्हें कई बार ब्लैकआउट की समस्या होती थी और डॉक्टर हमेशा कहते रहते थे कि उन्हें लो बीपी की समस्या है.'

बेटी जान्हवी ने अपनी मां की मृत्यु पर कही थी ये बात

बोनी ने आगे कहा, 'यह स्वाभाविक मृत्यु नहीं थी; यह एक आकस्मिक मृत्यु थी.' कॉफी विद करण में बेटी जान्हवी ने अपनी मां श्रीदेवी को लेकर कहा था, 'जब मुझे फोन आया तो मैं अपने कमरे में थी और मैं ख़ुशी के कमरे से रोने की आवाज़ सुन सकती थी और मुझे लगता है कि मैं उसके कमरे में ज़ोर से चिल्लाते और रोते हुए घुस गई थी. लेकिन मुझे जो याद है है कि उसने मेरी तरफ़ देखा और उसने रोना बंद कर दिया. वह मेरे बगल में बैठ गई और मुझे दिलासा देने लगी. फिर मैंने उसे इसके बाद कभी रोते नहीं देखा.'

ये भी देखिए: Zaira Wasim ने अपने फैंस को दे डाली चेतावनी, इंस्टाग्राम पर लिखा- इसे लेने से पहले दो बार कर लें जांच