BREAKING:
क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत       Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC       वकील साहब तो निकले ISI एजेंट! जानकारी लीक करने के आरोप में गुरुग्राम से गिरफ्तार, करोड़ों की एंट्री से खुलासा      

Independence Day movie releases: 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो रही है ये तीन बड़ी फिल्में, लंबी छुट्टी पर कर लें प्लानिंग

Independence Day movie releases: 15 अगस्त 2024 को साल की तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है, जिसमें जॉन अब्राहम, श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और अक्षय कुमार तक नजर आने वाले हैं.

Independence Day movie releases: भारत 15 अगस्त (August 15) को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day ) मनाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में फ़िल्म प्रेमियों के लिए एक तोहफ़ा है. इस दौरान 3 बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हने वाली है. ये सभी फिल्में शुक्रवार नहीं बल्कि, स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को रिलीज होगी. इसके जरिए दर्शकों को भी 4 दिनों की लंबी छुट्टी रक्षाबंधन तक यानी 19 अगस्त तक का समय मिलेगा. ऐसे में निर्माताओं को भी इसका भरपूर लाभ मिलने की उम्मीद है. 

बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेने के लिए तैयार तीन प्रमुख फिल्में हैं- जॉन अब्राहम (John Abraham) की 'वेदा', श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की 'स्त्री 2', और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'खेल खेल में' एक दिन ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. ऐसे में फैंस के एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे तीन ऑप्शन रहेंगे. 

स्त्री 2 (Stree 2)

स्त्री 2 2018 की हिट हॉरर फिल्म स्त्री का मच अवेटेड सीक्वल फिल्म है. फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी सहित कई स्टार कलाकार शामिल हैं. ये फिल्म कई रोमांचक सीन के लिए जाना जाता है. इसमें कई डरावने और कॉमेडी मोमेंट दर्शकों को देखने को मिलेगा. 

खेल खेल में (Khel Khel Mein)

अक्षय कुमार ने अक्सर स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति और सामाजिक ड्रामा फ़िल्में रिलीज़ की हैं. इसी के साथ वह 15 अगस्त को साल की अपनी तीसरी फ़िल्म 'खेल खेल में' रिलीज़ करने के लिए तैयार हैं. फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ ने किया है. इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जायसवाल और फरदीन खान जैसे प्रभावशाली कलाकार हैं. कहा जा रहा है कि यह फ़िल्म 2016 की इतालवी फ़िल्म 'परफ़ेक्ट स्ट्रेंजर्स' की रीमेक है.

वेदा (Vedaa)

निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित और निर्मित, 'वेदा' एक एक्शन-थ्रिलर है जिसमें जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म पहले 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 15 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है.

फिल्म वितरक राज बंसल ने कहा, 'स्त्री 2' एक बड़ी फिल्म है जो पहले दिन 24 करोड़ रुपये तक कमा सकती है. मुझे लगता है कि 'वेदा' 6.6-5 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ दूसरी सबसे अच्छी फिल्म होगी और 'खेल खेल में' 4 करोड़ रुपये से ज़्यादा की ओपनिंग नहीं ले पाएगी.'

ये भी देखिए: Hardik Pandya को मिल गई अपनी दिलरुब? इस ब्रिटिश सिंगर संग रोमांटिक तस्वीरें आई सामने