BREAKING:
क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत       Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC       वकील साहब तो निकले ISI एजेंट! जानकारी लीक करने के आरोप में गुरुग्राम से गिरफ्तार, करोड़ों की एंट्री से खुलासा      

कभी मेकअप नहीं करती, क्लब नहीं जातीं... 17 साल की बेटी को लेकर फराह खान ने क्या कुछ कहा?

Farah Khan Talk About Her Daughter: फराह खान की बेटियां आन्या और दिवा अपनी टीनएज में हैं. फराह बताती हैं कि वे अपनी उम्र की अन्य लड़कियों से अलग हैं. निर्देशक ने खुलासा किया कि उन्हें क्लब जाना या दोस्तों के साथ पार्टी करना पसंद नहीं है. फराह ने कहा कि आन्या और दिवा उनकी निगरानी के बिना कहीं नहीं जा सकतीं.

Farah Khan Talk About Her Daughter: बॉलीवुड की फेमस डायरेक्टर फराह खान नहीं करने देती अपने बच्चों को क्लबिंग और मेकअप. जी हां इस बात का खुलासा फराह खान ने खुद किया है. वह कहती हैं ना मेरे बच्चे मेकअप करते हैं और ना ही क्लबिंग क्योंकि वह उन्हें इजाजत ही नहीं देती. फराह खान एक बहुत ही अच्छी मां है. वह तीन बच्चों दो बेटियां अन्या, दिवा और एक बेटा जार की मां है.

जार ने हाल ही में 11 फरवरी को अपना 17वां जन्मदिन मनाया. फराह खान के बच्चे बाकी स्टार किड्स की तरह नहीं पालते. वह अपने बच्चों को मीडिया के चका चौंध से दूर रखते ही हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने अपने बच्चों के बारे में कुछ खास बातें मीडिया को बताएं.

बेटियों अन्या और दिवा को लेकर फराह खान का खुलासा 

हाल ही में अपने फूड व्लॉग में फराह खान ने रुबीना दिलैक को अपने घर बुलाया. खाना बनाने और पैरेंटिंग पर बात करते हुए, ‘ओम शांति ओम’ की डायरेक्टर ने बताया कि उनकी बेटियां अन्या और दिवा मेकअप और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट में रुचि नहीं रखतीं. उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने भी नहीं जातीं.  

फराह ने रुबीना दिलैक के साथ बात करते हुए कहा, 'शुक्र है कि मेरे बच्चे 17 के होने के बावजूद 13 साल के जैसे हैं. वे ज्यादा मैच्योर नहीं हैं और पढ़ाई में ध्यान देती हैं. हाल ही में उनका जन्मदिन था, और उन्होंने सिर्फ परिवार के साथ डिनर करने की इच्छा जताई.वे क्लब जाकर पार्टी नहीं करना चाहतीं.'  

बातचीत के दौरान फराह ने आगे बताया कि उनकी बेटियां कभी क्लब नहीं गई है. अब तक उन्होंने मेकअप नहीं लगाया है. ना ही आइब्रो थ्रेडिंग करवाई है. फराह खुद एक सख्त मां है इसलिए वे जहां भी जाते हैं उन्हें बता कर जाती हैं. हर शाम वह उनके साथ बैठकर गॉसिप करते हैं. जिससे उन्हें उनकी जिंदगी के बारे में पता चलता है लेकिन सख्त मां के साथ फराह खान बताती हैं कि वह एक मजेदार मां भी है जो अपने बच्चों के साथ दोस्त की तरह भी रहती हैं.

फराह के बच्चों ने मनाया 17वां जन्मदिन

अन्या, दिवा और ज़ार के जन्मदिन पर फराह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'हैप्पी 17th बर्थडे!! बेफिक्र रहो, तुम्हारी दादी ऊपर से तुम्हारा ख्याल रख रही हैं. मुझे पता है कि तुम इस वीडियो को देखकर इमबैरस होगे लेकिन एक इंडियन मॉम का फर्ज़ होता है कि वह अपने बच्चों को इमबैरस करे. इसी तरह हम प्यार जताते हैं. यह कहने की जरूरत नहीं कि तुम लोग सबसे बेहतरीन चीज़ हो जो तुम्हारे पापा और मैंने बनाई है.'बता दें कि फराह खान और शिरीष कुंदर ने 2004 में शादी की थी और 2008 में उनके तीनों बच्चों का जन्म हुआ था.'

यह भी देखें:धनंजय मुंडे कौन हैं, जिन्होंने सरपंच मर्डर केस के बीच महाराष्ट्र के मंत्री पद से दिया इस्तीफा?