BREAKING:
क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत       Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC       वकील साहब तो निकले ISI एजेंट! जानकारी लीक करने के आरोप में गुरुग्राम से गिरफ्तार, करोड़ों की एंट्री से खुलासा      

Father's Day 2025 Special: जब बॉलीवुड के पापा बने सुपरहीरो, परिवार के लिए लड़े जंग, देखिए ये शानदार फिल्में

Father's Day 2025 Special: इन किरदारों ने साबित कर दिया कि बॉलीवुड के पर्दे पर पिता सिर्फ परिवार का पालन-पोषण करने वाले नहीं हैं, बल्कि जब बात परिवार की रक्षा की आती है, तो वे सुपरहीरो भी बन सकते हैं. चाहे वो विजय सालगांवकर की शांति हो या विक्रम राठौर का गुस्सा—इन सभी किरदारों ने 'बाप' की परिभाषा को नया मुकाम दिया.

Father's Day 2025 Special: बॉलीवुड फिल्मों में मांओं के किरदार हमेशा से खास रहे हैं, लेकिन इस बार फ़ादर्स डे 2025 पर बात उन बेहतरीन पिताओं की, जिन्होंने स्क्रीन पर अपने परिवार के लिए न सिर्फ जज़्बात दिखाए बल्कि खतरों से भिड़ने वाले असली हीरो भी बन गए. कभी चुपचाप तो कभी विस्फोटक अंदाज़ में—इन किरदारों ने साबित किया कि एक पिता के लिए परिवार सबसे ऊपर है.

आइए जानते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में जहां बाप का किरदार हर हद पार कर गया:

1. दृश्यम (2015) – विजय सालगांवकर (अजय देवगन)

एक सीधा-सादा केबल ऑपरेटर जब अपने परिवार को बचाने के लिए कानून और व्यवस्था से टकराता है तो वो सिर्फ एक आम आदमी नहीं रहता—वो बन जाता है पिता के प्यार की मिसाल. विजय अपने परिवार को झूठे केस से बचाने के लिए ऐसा जाल बुनता है, जिसे पुलिस भी नहीं सुलझा पाती. उसकी ठंडी समझदारी और धैर्य हर दर्शक के दिल में जगह बना गई.

2. जवान (2023) – विक्रम राठौर (शाहरुख़ ख़ान)

'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर'—सिर्फ डायलॉग नहीं था, बल्कि हर पिता की भावना थी. इस ब्लॉकबस्टर में शाहरुख़ ने डबल रोल निभाकर दिखाया कि जब परिवार पर खतरा मंडराए, तो बाप खुद मैदान में उतर जाता है. विक्रम राठौर का किरदार—जो भूल चुका था अपनी ज़िंदगी, लेकिन अपनी जिम्मेदारी नहीं—एक आदर्श पिता की छवि पेश करता है.

3. राज़ी (2018) – हिदायत ख़ान (रजित कपूर)

इस फिल्म में फोकस आलिया भट्ट के किरदार पर था, लेकिन हिदायत ख़ान यानी रजित कपूर की भूमिका ने हर पिता का दिल छू लिया. वो चुपचाप अपनी बेटी को जासूस बनने के लिए दुश्मन देश भेजता है, लेकिन भीतर से टूट जाता है. अपनी बेटी को देश के लिए कुर्बान करने का फैसला लेना किसी भी पिता के लिए आसान नहीं होता.

4. बेबी जॉन (2024) – सत्य वर्मा (वरुण धवन)

एक औसत सी फिल्म में भी वरुण धवन का पापा अवतार चमक गया. अपनी बेटी के लिए बुलेट झेलने से लेकर दुश्मनों की धुलाई करने तक, सत्य वर्मा ने हर वो काम किया जो एक पिता करता है. असल जिंदगी में भी पिता बन चुके वरुण ने इस किरदार में पूरी शिद्दत झोंक दी.

ये भी देखिए: पूरी कमाई गई, भरोसा टूटा... अपने ने ही पूजा-कुणाल को बना डाला कंगाल, छलके दर्द के आंसू