BREAKING:
24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत      

Hathras Stampede: साजिश या संयोग? 'लोगों ने जहरीले स्प्रे से...' हाथरस मामले में वकील का चौंकाने वाला दावा

Hathras Stampede: हाथरस घटना को लेकर अब ए नया मोड़ सामने आया है. 'बाबा' के वकील ने दावा किया है कि 15-16 लोग जहरीले स्प्रे के डिब्बे लेकर आए थे जिन्हें उन्होंने भीड़ में खोला, जिससे इतनी बड़ी संख्या में मौत हुई.

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सूरजपाल सिंह उर्फ नारायण साकार विश्व हरि के सत्संग में मची भगदड़ ने 121 लोगों की जिंदगी खत्म कर दी. मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. घटना पर बाबा के वकील एपी सिंह ने रविवार को साजिश का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सत्संग के दौरान कुछ लोगों ने भीड़ में जहरीले स्प्रे से भरे डिब्बे खोले, जिससे भगदड़ मची और इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हो गई. 

दिल्ली में एक प्रेस कान्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए एपी सिंह का कहना था कि भोले बाबा (सूरजपाल) की बढ़ती लोकप्रियता से ईर्ष्या करने वालों ने इसे अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि, 'गवाहों ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि 15-16 लोग जहरीले स्प्रे के डिब्बे लेकर आए थे, जिन्हें उन्होंने भीड़ में खोला. मैंने मारे गए लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखी है और उससे पता चला है कि वे चोटों के कारण नहीं बल्कि दम घुटने से मरे थे.'

उन्होंने आगे कहा कि घटनास्थल पर लोगों को भागने में मदद करने के लिए वाहन खड़े थे. इसका हमारे पास सुबूत हैं और हम उन्हें कोर्ट में पेश करेंगे. एपी सिंह ने ये भी दावा किया कि उनसे संपर्क करने वाले गवाहों ने उनसे नाम न बताने का अनुरोध किया है और वो उनके लिए सुरक्षा की मांग करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि, 'मैं विशेष जांच दल (SIT) से आग्रह करता हूं कि वह इस बात की जांच करे कि इस घटना के पीछे कौन लोग हैं.' 

इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना को साजिश होने का संदेह जाहिर करते हुए कड़े जांच के आदेश जारी किए थे. 

आपको बता दें कि 2 जुलाई को UP के हाथरस जिले में एक सत्संग का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में सूरजपाल उर्फ भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि शामिल हुआ. इसमें बताया गया कि कार्यक्रम के बाद बाबा के चरण रज लेने के लिए लोग दौड़े और इससे अचानक भगदड़ गई. भगदड़ मचने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे कई लोग जमीन पर गिर गए. हादसे में 121 लोगों की मौत ने पूरे देश को परेशान कर दिया. लोग ने इसे लेकर काफी संवेदना भी व्यक्त की है. 

ये भी देखिए: Jagannath Rath Yatra 2024: पुरी में आज निकाली जाएगी भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा, राष्ट्रपति Draupadi Murmu भी होंगी शामिल, जानें यात्रा का शेड्यूल