BREAKING:
24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत      

PM Modi Russia Visit: 'जंग के बाद पहली मुलाकात' अजीज दोस्त Vladimir Putin से मिलने मास्को निकलें PM Modi

PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से रूस और ऑस्‍ट्रिया की तीन दिन यात्रा पर रवाना हो चुके हैं. इस दौरान रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के साथ उनकी मुलाकात को काफी अहम बताया जा रहा है.

PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रुस- यूक्रेन जंग के बाद पहली बार रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से मास्को में खास मुलाकात करने वाले हैं. ये मीटिंग कई मायनों में अहम बताई जा रही है. बता दें कि भारत से रुस का संबंध काफी गहरा रहा है. रुस हमेशा भारत की मुश्किल परिस्थिति में साथ खड़ा रहा है. 

पीएम मोदी आज रूस और ऑस्‍ट्रिया की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो चुके हैं. पहले चरण में वे 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्‍मेलन के लिए मॉस्को जाएंगे. सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन रक्षा, व्यापार और निवेश, ऊर्जा सहयोग, शिक्षा, संस्कृति तथा लोगों के बीच आपसी संपर्क सहित व्यापक द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में निजी भोज की मेजबानी करेंगे. कल प्रधानमंत्री मोदी रूस में भारतीय समुदाय से मिलेंगे. वे क्रेमलिन में सैनिकों की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और मॉस्को में रोस्‍टोम पवेलियन जाएंगे. दोनों नेताओं के बीच परस्पर वार्ता के बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी.

रूस-यूक्रेन जंग के दौरान पश्चिम के दबाव के बाद भी भारत ने पुतिन का साथ दिया और उससे तेल खरीदना जारी रखा. इसकी वजह से रूस को युद्ध के हालात में भी पैसों की कमी नहीं हुई. हालांकि, भारत रूस को स्पष्ट कर चुका है कि वह शांति के पक्ष में है. पीएम मोदी कई बार दोहरा चुके हैं कि रूस-यूक्रेन जंग का एकमात्र उपाय शांति-वार्ता ही है. भारत हमेशा शांति के पक्ष में खड़ा रहा है. 

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने मीडिया को बताया कि भारत और रूस के बीच 2020 से ही विशिष्ट साझेदारी रही है, जो भू-राजनीतिक चुनौतियों के बीच भी प्रभावी है. उन्‍होंने कहा कि यह वार्षिक शिखर सम्‍मेलन, भारत और रूस के बीच सहयोग को नई गति देगा. रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने 3 सालों बाद हो रही इस यात्रा को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया.

यात्रा के दूसरे चरण में पीएम मोदी 9 और 10 जुलाई को ऑस्ट्रिया में होंगे. प्रधानमंत्री की पहली ऑस्ट्रिया यात्रा वहां के चांसलर के निमंत्रण पर हो रही है. दोनों नेताओं के बीच शिष्‍टमंडल स्‍तर की वार्ता होगी. व्यापार जगत के प्रमुखों के साथ भी पीएम मोदी की बातचीत होगी. बता दें कि मध्य यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया के साथ बुनियादी ढांचा, नवीकरणीय ऊर्जा, उच्च प्रौद्योगिकी, स्टार्टअप, मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग के विशिष्ट अवसर हैं. 

ये भी देखिए: Hathras Stampede: साजिश या संयोग? 'लोगों ने जहरीले स्प्रे से...' हाथरस मामले में वकील का चौंकाने वाला दावा