BREAKING:
24 लाख मृत, 12 लाख गायब! पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट से हटेंगे 58.8 लाख नाम, वोटर लिस्ट संशोधन पर मचा बवाल       PM Modi 15 दिसंबर से शुरू करेंगे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का रणनीतिक दौरा, जानें एजेंडा       क्या यूक्रेन को रूस को क्षेत्र सौंपना चाहिए? ज़ेलेंस्की कर दिया एलान - अब यूक्रेनी लोग ही करेंगे इसका फैसला       अमेरिका के नक्शेकदम पर मैक्सिको! भारत को दिया 50% टैरिफ का झटका, कैसे पड़ेगा असर और क्या होगा महंगा?       नगर परिषद से लेकर लोकसभा स्पीकर तक, नहीं रहे राजनीति की हर किरदार में चमकने वाले नेता पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल       अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत      

Mumbai में भारी बारिश से बेहाल जिंदगी, बाढ़ जैसी स्थिति, ट्रेनों के रूट बदलें, फ्लाइट्स लैंडिल में भी...

Mumbai Heavy Rain: लगातार तेज बारिश ने मुंबई में बाढ़ जैसी स्थिति को जन्म दे दिया है. हालत ऐसी हो गई है कि फ्लाइट्स को लैंडिंग करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं IMD ने बताया है कि तेज बारिश का सिलसिला अभी जारी रहने वाला है.

Mumbai Heavy Rain: मायानगरी  मुंबई में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. आम लोगों के जनजीवन पर इसका बड़ा प्रभाव देखने को मिल रहा है. पूरे मुंबई में जलजमाव की स्थिति ने आगे आने वाली बीमारी को न्योता दे रहा है. भारी बारिश से सड़क यातायात तो प्रभावित है ही कई इलकों में रेलवे ट्रैक भी डूब चुके हैं. इसको लेकर ट्रेनों के रूट्स भी बदले गए हैं. बारिश से आई जलजमाव की समस्या से फ्लाइट्स को लैंडिंग में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

तेज बारिश का सिलसिला रहेगा जारी -IMD

लगातार हो रही बारिश को लेकर IMD की तरफ से कहा गया है कि तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगे, साथ में मेघ भी गरजेंगे. लोगों को घरों में रहने की सलाह भी दी गई है. बिना जरूरी काम के बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. आज 8 जुलाई को रात में आंधी-तूफान की संभावना है. वहीं नवी मुंबई में लोकल ट्रेनें 15 से 20 मिनट देरी से चल रही हैं. लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें और लोकल ट्रेन जगह-जगह रुकी हैं, जिससे लोगों का यात्राएं काफी प्रभावित हो रही है. 

स्कूल बंद और परिक्षाएं रद्द

लगातार तेज बारिश से छात्रों को होने वाली असुविधा से बचने के लिए, मुंबई (BMC क्षेत्र) के सभी BMC, सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों में पहले सत्र के लिए अवकाश घोषित किया गया है. इसके साथ ही मुंबई यूनिवर्सिटी ने भारी बारिश के कारण 8 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होने वाली CDOE की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. स्थिति समान्य रहा तो यह परीक्षा अब 13 जुलाई को होगी.

सोसाइटियों में बाढ़ जेसी स्थिति

मुंबई में सोसाइटियों में भी पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों को बाहर निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के कमर तक पानी आ चुका है. कई इलाके में सड़कें पानी में डूब गई हैं, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. गाड़ियां सड़क पर फंसी हुई हैं. हालांकि, मुंबई पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत पानी निकालने का काम शुरू कर दिया है और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है. आपातकालीन सेवा विभाग और नगर पालिका दोनों लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. 

ये भी देखिए: PM Modi Russia Visit: 'जंग के बाद पहली मुलाकात' अजीज दोस्त Vladimir Putin से मिलने मास्को निकलें PM Modi