BREAKING:
अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत       Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC      

Jharkhand Floor Test: CM हेमंत सोरेन ने साबित किया बहुमत, 45 विधायकों का मिला समर्थन, फ्लोर टेस्ट पास कर CM ने कही ये बात

Jharkhand Floor Test: झारखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को सिएम हेमंत सोरेन ने पास कर लिया है. उनके पक्ष में 45 मत पड़े हैं. कार्यवाही के दौरान सदन में गांडेय उपचुनाव से निर्वाचित विधायक और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रही. ये पहली बार है जब दोनों पति-पत्नी विधायक के तौर पर सदन का कार्यवाही में शामिल हुए.

Jharkhand Floor Test: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर सत्ता में बने रहने का दावा बरकरार रखा. विश्वास प्रस्ताव पर पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली. विश्वास प्रस्ताव में उन्हें 45 विधायकों का समर्थन मिला है, यानी कि उनके पक्ष में 45 मत पड़े हैं.  वहीं, प्रस्ताव के विपक्ष में शून्य वोट पड़े हैं. हालांकि, विधानसाभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गई है. 

इन पार्टियों का सीएम को मिला समर्थन

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राजद, भाकपा माले का उन्हें समर्थन प्राप्त है और उनके पास सत्ता में बने रहने के लिए आकड़े से काफी अधिक समर्थन प्राप्त है. वर्तमान में झारखंड विधानसभा के 81 सीटें हैं. बहुमत साबित करने के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 'विपक्ष के पास कोई राजनीतिक सोच नहीं है. विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है. हम विपक्ष के हर सवाल का जवाब देंगे.'

'ऑपरेशन लोटस' का नाम लेकर विपक्ष पर निशाना

विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम ने यह भी कहा कि ऑपरेशन लोटस का सहारा लेकर ये सरकार गिराने का षड्यंत्र करते हैं.लोकसभा चुनाव में इनका चेहरा सामने आ गया है.' उनके संबोधन के शुरू होते ही विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी थी और आसन के नजदीक पहुंच गए थे. जिसपर सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि, 'ये अपने आचरण के अनुरूप आ गए हैं.' सदन में गांडेय उपचुनाव से निर्वाचित विधायक और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रही. 

ये भी देखिए: Uttar Pradesh: पीलीभीत में दिखा खौफनाक मंजर, रेलवे ट्रैक के नीचे से बह गई जमीन, सामने आया भयावह Video