BREAKING:
अब ठेकेदारों की खैर नहीं! National Highways पर दो हादसों के बाद 25 लाख जुर्माना, सरकार ने सख्त किए नियम       क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत       Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC      

Maharishi Vedic City: कैरेंसी भी राम नाम, वास्तुशास्त्र से लेकर शिक्षा है वैदिक, आश्चर्य का केंद्र बना रामराज्य का प्रतीक अमेरिकी का आयोवा

Maharishi Vedic City: महर्षि वैदिक सिटी को अमेरिका का सबसे अजूबा शहर माना जाता है. जब भारत अपने पुराने जिवनशैली को भूल रहा है, तब ये शहर आज के समय में महर्षि वेद के बताए रास्ते पर चल रहा है. शहर की खास बात ये है कि वहां का कैरेंसी का नाम भी राम (Raam) है. इसलिए इस शहर को लेकर ये भी कहा जाता है कि कि यहां रामराज्य है.

Maharishi Vedic City: अमेरिका के आयोवा शहर में महर्षि वैदिक सिटी पूरी दुनिया के साथ भारत के लिए आश्चर्य का केंद्र बना हुआ है. यहां घर बनाने से लेकर जीवन जीने की हर कदम पर भारत के पौराणिक शैली का उपयोग किया जाता है. शहर की खास बात ये है कि वहां का कैरेंसी का नाम भी राम (Raam) है. नीदरलैंड के व्लोड्रोप में भी राम (Raam) कैरेंसी का ही उपयोग किया जाता है. एक राम की कीमत 10 अमेरिकी डॉलर या 10 यूरो है. महर्षि वैदिक सिटी की सबसे अनोखी बात ये है कि यहां हर व्यक्ति संस्कृत भी बोलना जानता है. 

महर्षि वैदिक सिटी की खास बात ये है कि इस सिटी में मांस-मछली यानी नॉनवेज का उपयोग नहीं किया जाता है. यहां तक की भोजन में प्याज-लहसुन भी नहीं डाला जाता है. इस सिटी की स्थापना 2001 में की गई थी. यह शहर सनातन वेद के प्राचीन हिंदू सिद्धांतों पर आधारित है. ताकि प्राकृतिक के साथ संतुलन बनाया जा सके. यहां रह रहे लोग अपने भोजन की सब्जियां भी ऑर्गेनिक तरीके से ही उपजाते हैं. कीटनाशकों और गैर-जैविक खाद्य पदार्थों पर प्रतिबंध है.शहर की लगभग सारी बिजली सौर ऊर्जा पैनल से ही प्राप्त होती है. यहां पूरी तरह से ग्रीनहाउस और जैविक खेती की जाती है. 

सिटी के लोग दिन में दो बार करते हैं मेडिटेशन

महर्षि वैदिक सिटी में रह रहे लोग दिन में दो बार मेडिटेशन करते हैं, जिसमें योगिक फ्लाइंग भी शामिल है. इसमें लोग पालती मार (क्रॉस-लेग्ड) बैठ कर हवा में उछलते हैं. इस शहर को प्राचीन वैदिक प्रणाली के आधार पर बनाया गया है, जिसमें सभी घर वास्तुशास्त्र के मुताबिक ही बनाए गए हैं. घर का हर दरवाजा पूर्व की ओऱ खुलता है. पूरे शहर और घर की संरचना इस तरह से की गई है कि सुबह जैसे ही सूर्योदय होता है. सभी घरों में दरवाजा खुलते ही सूर्य की रोशनी कोने-कोने में पहुंचती है.  

महर्षि इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी

आयोवा में महर्षि इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी भी है, जो लोगों को वेद से लेकर महर्षि के सिद्धांतों पर चलने का मार्ग दिखलाता है. इसे नॉर्थ सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ कॉलेजेज एंड स्कूल्स द्वारा डॉक्टरेट स्तर पर मान्यता प्राप्त है, तथा जो विज्ञान, कला, ह्यूमैनिटीज और बैचलर, मास्टर और पीएचडी कोर्स की पढ़ाई करवाता है. 

शहर में सैंकड़ो का संख्या में रहते हैं हिन्दू पंडित

महर्षि वैदिक सिटी की जीवनशैली ने बहुत से सकारात्मक लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. शहर के किनारे एक परिसर है जहां सैकड़ों हिन्दू पंडित गांव के बाकी लोगों से अलग रहते हैं. उन्हें आध्यात्मिक कोटा हासिल करने में मदद करने के लिए भारत से लाया जाता है. प्राचीन परंपरा के मुताबिक, पूरे देश में शांति और सामंजस्य का प्रभाव पैदा करने के लिए एक निश्चित संख्या में ध्यानियों की आवश्यकता होती है. डेलीस्टार की रिपोर्ट में एक्ट्रेस ओपरा विन्फ्रे ने महर्षि वैदिक सिटी को 'अमेरिका का सबसे विचित्र शहर' बताया था. 

ये भी देखिए: Hardik Pandya-Natasha: 4 साल बाद जुदा हुए रास्ते, कपल ने तलक का किया ऐलान, हार्दिक ने भावुक अंदाज में कही ये बात