BREAKING:
Border 2 Teaser: सनी देओल की दहाड़ से कांपा बॉर्डर, 1971 की जंग फिर बड़े पर्दे पर - लाहौर तक गूंजेगी आवाज़       'महात्मा गांधी के सपने को हम करेंगे साकार', MGNREGA पर लोकसभा में धमासान, आमने-सामने भिड़ें प्रियंका गांधी और शिवराज सिंह चौहान       'बच्चों से प्यार करते हैं मुख्यमंत्री', नीतीश कुमार के इस वीडियो पर मचा बवाल, तो पार्टी ने आगे आकर बताई सच्चाई       पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले ECI का एक्शन, SIR के जरिए हटाए गए 58 लाख से अधिक नाम, रिपोर्ट ने मचाया हड़कंप       VB–G RAM G Bill 2025 बिल क्या है, जिसे MNREGA से बदलने जा रही मोदी सरकार? जानिए किसानों और मजदूरों पर कैसे पड़ेगा असर       दिल्ली बनी 'गैस चेंबर', क्लास 5 तक के बच्चों के स्कूल पूरी तरह ऑनलाइन, AQI 400 के पार, सरकार ने की ये अपील       NIA की चार्जशीट में पाकिस्तान एक्सपोज, पहलगाम हमले में आतंकी नेटवर्क और स्थानीय मददगारों के साजिशों से उठा पर्दा       Aaj Ka Rashifal 16 December 2025: आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? पढ़ें 12 राशियों का पूरा राशिफल       BMC चुनाव का बिगुल बजा, 15 जनवरी को वोटिंग और 16 परिणाम, एशिया की सबसे अमीर नगर निगम बजट जानकर उड़ जाएंगे होश       सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, दिल्ली में पहली बार ₹1,37,000 के पार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गोल्ड      

क्यों जरूरी हैं पहाड़? पर्वतारोहण का है सपना तो जान लें चढ़ाई से पहले ये नियम और जरूरी दस्तावेज

हर साल 11 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस मनाया जाता है, जो पहाड़ों और वहां रहने वाले लोगों के महत्व को रेखांकित करता है. 2025 की थीम ग्लेशियरों की भूमिका पर केंद्रित है, जो पानी, भोजन और आजीविका के लिए बेहद जरूरी हैं. इस दिन पर्वतारोहण से जुड़े नियम, श्रेणियां और जरूरी दस्तावेजों पर भी जागरूकता फैलाई जाती है.

Mountain Climbing Rules: हर साल 11 दिसंबर को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day) मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य पहाड़ों के महत्व को समझाना और वहां रहने वाले लोगों के कल्याण को बढ़ावा देना है. पहाड़ न सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक हैं, बल्कि मानव जीवन और पर्यावरण के लिए भी बेहद जरूरी हैं.

पृथ्वी और मानव जीवन में पहाड़ों की भूमिका

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, पृथ्वी की सतह का 27 प्रतिशत से अधिक हिस्सा पहाड़ों से ढका हुआ है. दुनिया की कुल आबादी का करीब 15 प्रतिशत हिस्सा सीधे तौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में रहता है. इतना ही नहीं, पहाड़ दुनिया के लगभग एक-चौथाई जमीनी जीव-जंतुओं और पौधों को आश्रय देते हैं.

दुनिया के 70 प्रतिशत मीठे पानी का स्रोत हैं पहाड़

पहाड़ों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे दुनिया के करीब 70 प्रतिशत ताजे पानी का स्रोत हैं. ग्लेशियर, बर्फ और पहाड़ी नदियां करोड़ों लोगों की जल जरूरतें पूरी करती हैं. यही कारण है कि पहाड़ों का संरक्षण वैश्विक जल सुरक्षा से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस 2025 की थीम

अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस 2025 की थीम है, 'ग्लेशियर पानी, भोजन और आजीविका के लिए क्यों जरूरी हैं, पहाड़ों में भी और उससे आगे भी.' यह थीम इस बात पर जोर देती है कि ग्लेशियरों की सुरक्षा न केवल पहाड़ी क्षेत्रों, बल्कि पूरी दुनिया के लिए जरूरी है।.

कौन कर सकता है पर्वतारोहण?

अच्छी सेहत और शारीरिक फिटनेस रखने वाला लगभग हर व्यक्ति पर्वतारोहण कर सकता है. सरल ट्रेकिंग से लेकर कठिन पर्वत शिखरों तक चढ़ाई संभव है, लेकिन इसके नियम और शर्तें हर देश और हर पर्वत के अनुसार अलग-अलग होती हैं.

कुछ ट्रेक्स के लिए पहले अनुभव की जरूरत नहीं होती, जबकि कठिन पर्वतों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से पर्वतारोहण प्रशिक्षण जरूरी होता है.
कुछ पहाड़ों पर चढ़ने के लिए न्यूनतम आयु सीमा भी तय होती है.

पर्वतारोहियों की श्रेणियां

शुरुआती (Beginners)

इस श्रेणी में आने वाले लोगों को केवल सामान्य फिटनेस की जरूरत होती है.
तकनीकी कौशल जरूरी नहीं होता और ये लोग आमतौर पर आसान ट्रेक्स करते हैं.

मध्यम स्तर (Intermediate)

इस श्रेणी के लोगों को अच्छी सहनशक्ति और कुछ ट्रेकिंग अनुभव होना चाहिए. उन्हें क्रैम्पॉन, आइस ऐक्स जैसे उपकरणों की बुनियादी जानकारी भी होनी चाहिए.

उन्नत स्तर (Advanced)

इस श्रेणी में उच्च प्रशिक्षित पर्वतारोही आते हैं. इन्हें ग्लेशियर पर चलने, रस्सी के इस्तेमाल और तकनीकी चढ़ाई का प्रशिक्षण होता है. ये लोग आमतौर पर ऊंचे और कठिन शिखरों पर चढ़ाई करते हैं.

पेशेवर (Professional)

इस श्रेणी में प्रमाणित और अनुभवी पर्वतारोही शामिल होते हैं. ये गाइडेड एक्सपीडिशन का हिस्सा होते हैं और इनके लिए अनुमति पत्र और औपचारिक दस्तावेज अनिवार्य होते हैं.

पर्वतारोहण के लिए जरूरी दस्तावेज

सामान्य ट्रेकिंग के लिए

  • सरकारी पहचान पत्र (पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि)
  • मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट (कुछ मामलों में जरूरी)
  • ट्रेकिंग परमिट (राष्ट्रीय उद्यान या संरक्षित क्षेत्रों के लिए)
  • ट्रैवल इंश्योरेंस (अनुशंसित)

ऊंचाई वाले और तकनीकी अभियानों के लिए

  • सरकारी पहचान पत्र (पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि)
  • स्थानीय पर्वतारोहण प्राधिकरण द्वारा जारी क्लाइंबिंग परमिट
  • लाइजन ऑफिसर से जुड़े दस्तावेज (कुछ देशों में अनिवार्य)
  • मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
  • हाई-एल्टीट्यूड इंश्योरेंस (हेलिकॉप्टर रेस्क्यू सुविधा सहित)
  • अनुभव प्रमाण पत्र और प्रशिक्षण सर्टिफिकेट

कुल मिलाकर, अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस हमें यह याद दिलाता है कि पहाड़ केवल पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि जल, भोजन, जैव विविधता और आजीविका का आधार हैं. पर्वतारोहण रोमांचक जरूर है, लेकिन इसके साथ जिम्मेदारी, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण भी उतना ही जरूरी है.

ये भी देखिए: 

'Dhurandhar' के विलेन Akshaye Khanna 50 की उम्र में भी कैसे हैं इतने फिट? एक्टर ने बता दिया Diet Plan