BREAKING:
क्या भारत भी लगाएगा सोशल मीडिया पर बैन? ऑस्ट्रेलिया के बड़े फैसले पर भारतीय विशेषज्ञों की दो टूक राय       'Your Money, Your Right' movement क्या है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने जनता से कर दी ये अपील?       Aaj Ka Rashifal 10 December 2025: चंद्रमा कन्या में, बातचीत, पैसों और फैसलों में रखें विशेष सावधानी       98 फुट ऊंची सुनामी, 2 लाख की जा सकती है जान! जापान में 7.5 तीव्रता के झटके के बाद 'मेगाक्वेक एडवाइजरी' से दहशत       Suryakumar Yadav Net Worth 2026: ब्रांड, कारें, करोड़ों के घर, जानें 'Mr. 360°' की कुल कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल       CG Police Constable Result 2023–24: सभी जिलों का रिजल्ट जारी, रोल नंबर से ऐसे करें चेक       19 Minute Viral Video भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो जाएगी जेल! Bengali Influencers का प्राइवेट MMS लीक       नीम के 8 साइंस-प्रूफ फायदे, जानिए इम्युनिटी, पाचन और डायबिटीज में कैसे करता है कमाल       बंगाल चुनाव के लिए PM Modi ने फूंक दिया बिगुल, BJP सांसदों को दे दिया ये टास्क, टेंशन में TMC       वकील साहब तो निकले ISI एजेंट! जानकारी लीक करने के आरोप में गुरुग्राम से गिरफ्तार, करोड़ों की एंट्री से खुलासा      

IND vs PAK: T20 WC के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को दिया 120 रनों का लक्ष्य, पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई टीम इंडिया

ND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में T20 WC का शानदार मुकाबला खेला जा रहा है.

IND vs PAK: अमेरिका के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में T20 WC का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई. आखिरी ओवर में आए बल्लेबाजों के कुछ रन की बदौलत भारत 119 रन तक पहुंच पाया. 

मुकाबले में रोहित शर्मा 13 रन, विराट कोहली चार रन, अक्षर पटेल 20 रन, सूर्यकुमार यादव सात रन, शिवम दुबे तीन रन, हार्दिक पांड्या सात रन बनाकर आउट हुए, जो कि भारत के लिए बेहद खराब प्रदर्शन रहा. रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह तो खाता तक खोलने में असफल रहे. तो अर्शदीप सिंह 9 रन बनाकर पवेलियन लौटें.

भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं, मोहम्मद आमिर ने दो विकेट और शाहीन अफरीदी ने एक विकेट लिए. इस तरह भारत की टीम 19 ओवर में 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 

भारत स्क्वॉड-

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

पाकिस्तान स्क्वॉड-

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर.

बारिश ने डाली थी खलल

भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हालांकि, शुरूआत में बारिश ने मैच में खलल डालने की कोशिश की, लेकिन क्रेजी क्रिकेट प्रेमियों के आगे भगवान ने दया दिखा दी. पिच को कवर्स से ढका गया. सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में भी गए थे. हालांकि, टॉस के बाद फिर बारिश हुई और यह साढ़े आठ से शुरू नहीं हो सका. आठ बजकर 50 मिनट पर शुरू हुआ और 20-20 का ही हुआ. ओवर में कोई कटौती नहीं की गई .

ये भी देखिए: T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, देखिए कब किसके साथ होगी भिड़ंत?